• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

2 करोड़ की अंडरवियर पहना शख्स गिरफ्तार! सच जानकर चौंक जाएंगे आप... जानिए कैसे पकड़ा गया शख्स

Gold Smuggling: खाड़ी देशों से राजस्थान में सोने की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर नई वारदात तस्करी के और भी चौंकाने वाले तरीकों को उजागर कर रही है।(Gold Smuggling) जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह,...
featured-img

Gold Smuggling: खाड़ी देशों से राजस्थान में सोने की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर नई वारदात तस्करी के और भी चौंकाने वाले तरीकों को उजागर कर रही है।(Gold Smuggling) जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह, एक तस्कर ने यूएई से सोना लाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के चलते उसका यह प्लान नाकाम हो गया।

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को शारजाह से आए एक तस्कर को 2 करोड़ रुपये के सोने के साथ धर दबोचा गया। शेखावाटी निवासी यह तस्कर बेहद शातिर तरीके से सोने को छुपाकर राजस्थान लाने की कोशिश कर रहा था। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सोने की सप्लाई तय थी, लेकिन इससे पहले ही कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई बार खाड़ी देशों से सोने की तस्करी कर चुका है।

 कपड़ों में छिपाकर लाया साढ़े तीन किलो सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए शारजाह से 2 करोड़ रुपए का गोल्ड पकड़ा। यह तस्करी एक शेखावाटी के व्यक्ति द्वारा की जा रही थी, जिसने अपनी अंडर गारमेंट्स में साढ़े तीन किलो सोना छिपाया था। इस गोल्ड का पेस्ट बनाकर तस्कर ने उसे प्राइवेट पार्ट के पास छिपा रखा था, जिसे कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।

तस्कर का बड़ा असाइनमेंट और उसका इतिहास

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी कई बार खाड़ी देशों से सोने की तस्करी करता रहा है, लेकिन यह पहला मौका था जब उसे इतना बड़ा टारगेट मिला। वह शेखावाटी का निवासी है और उसे कभी भी इतनी बड़ी तस्करी का जिम्मा नहीं मिला था।

 सोने का रंग बदलकर... पेस्ट बनाकर छुपाना

सोने की तस्करी में अब नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। तस्कर गोल्ड का रंग केमिकल से बदलकर व्हाइट या पिंक कर देते हैं ताकि यह देखने में सामान्य सामान लगे और अधिकारियों की नजर में न आए। दूसरा तरीका गोल्ड को लिक्विड पेस्ट में बदलने का है, जिससे इसे किसी भी आइटम में आसानी से छुपाया जा सकता है।

पिछले मामलों में भी तस्करी की कोशिशें

इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के कई मामले सामने आए थे, जैसे अक्टूबर में अबूधाबी से आए एक यात्री के रेक्टम से गोल्ड के टुकड़े निकाले गए थे। इस तस्करी को रोकने के लिए कस्टम अधिकारियों ने ऑपरेशन किए और तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई।

सोने की तस्करी का वैश्विक नेटवर्क

हाल ही में, कस्टम अधिकारियों ने मुनियाद अली नामक एक कुख्यात तस्कर को भी गिरफ्तार किया था, जो खाड़ी देशों से भारत में गोल्ड तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। इंटरपोल की मदद से उसे भारत लाया गया, और इस मामले में कई और तस्करों को भी पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: Bundi: पूर्व मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ FIR, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप !

यह भी पढ़ें: PM मोदी की जयपुर सभा से ठीक पहले टोंक में भाजपा कार्यकर्ता ने किया सुसाइड! कारणों का पता लगा रही पुलिस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो