• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Fare Lock Option: फ्लाइट से यात्रा करने वालों मिलेगी नई सुविधा, सस्ती फ्लाइट के किराये को 48 घंटे तक कर सकते हैं लॉक

Fare Lock Option: अक्सर लोग अपना समय बचाने के लिए एक सिटी से दूसरे सिटी (Fare Lock Option) जाने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते है। देशभर में रोजाना लाखों लोग फ्लाइट से सफर करते है। लेकिन फ्लाइट का सफर...
featured-img

Fare Lock Option: अक्सर लोग अपना समय बचाने के लिए एक सिटी से दूसरे सिटी (Fare Lock Option) जाने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते है। देशभर में रोजाना लाखों लोग फ्लाइट से सफर करते है। लेकिन फ्लाइट का सफर ट्रेन और बस के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है। इसलिए कई बार लोग पैसा और समय बचाने के लिए काफी दिन पहले ही फ्लाइट की टिकट बुक करा लेते है। दरअसल कुछ दिन पहले से ही फ्लाइट की टिकट बुक कराने से किराया कम लगता है। लेकिन तत्काल में टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट महंगी मिलती है। ऐसी ही परिस्थितियों से बचने के लिए एयर इंडिया अपने यात्रियों को एक नई सुविधा दे रही है। इस नई सुविधा का नाम फेयर लॉक ऑप्शन है। जहां आपको फ्लाइट का कम किराया दिखने पर उसे अपने लिए लॉक कर सकते है। तो आइए जानते है इस सुविधा के बारे में :—

क्या है फेयर लॉक ऑप्शन

फेयर लॉक ऑप्शन का अर्थ है कि आज जो आपको फ्लाइट की टिकट का किराया दिख रहा है उसे आप अगर आज लॉक कर देंगे तो कुछ दिन बाद भी आप ही उस ​सीट के लिए उतने ही किराए में अपनी टिकट बुक करवा सकते है। दरअसल लोगों को फ्लाइट बुकिंग करते समय कई बार किराए को लेकर परेशानी रहती है कि उनका किराया बढ़ता और घटता रहता है। लेकिन फेयर लॉक ऑप्शन के बाद इस तरह की किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

अगर आप अपने लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे है तो सबसे पहले आप अपनी फ्लाइट का ऑप्शन चुने और इसके बाद आपको किराया लॉक करने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको टिकट प्राइस यानी आपका टिकट अमाउंट का पेमेंट करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि यह अमाउंट नॉन रिफंडेबल है। इसके बाद मैनेज बुकिंग के ऑप्शन पर जाए और अपने बुकिंग को कंफर्म करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेयर लॉक करने के लिए अमाउंट चार्ज अलग से देना होगा। इसके लिए आपको इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 500 से लेकर 1500 रुपए तक की राशि देनी पड़ सकती है।

एयर इंडिया दे रही है फेयर लॉक ऑप्शन की सुविधा

भारत में एयर इंडिया कंपनी द्वारा अपने यात्रियों को फेयर लॉक ऑप्शन की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के अंतर्गत यात्री अपने किराए को 48 घंटों के लिए लॉक कर सकते है। आप इस सुविधा का लाभ अपनी फ्लाइट बुकिंग से 10 दिन पहले से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  Rajasthan PTET Exam : पीटीईटी परीक्षा कल, 10:30 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा परीक्षार्थियों को प्रवेश, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो