• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IRCTC Kerala Vistas Tour : आईआरसीटीसी के साथ घूमिए केरल की ये 5 खूबसूरत जगहें, जानें टूर से जुड़ी पूरी डिटेल

IRCTC Kerala Vistas Tour: आईआरसीटसी समय-समय पर अपने टूरिस्टों के लिए कम बजट (IRCTC Kerala Vistas Tour) के साथ नए-नए देश और विदेश के टूर पैकेज लेकर आता रहता है। अब हाल ही में आईआरसीटसी ने अपना नया टूर पैकेज...
featured-img

IRCTC Kerala Vistas Tour: आईआरसीटसी समय-समय पर अपने टूरिस्टों के लिए कम बजट (IRCTC Kerala Vistas Tour) के साथ नए-नए देश और विदेश के टूर पैकेज लेकर आता रहता है। अब हाल ही में आईआरसीटसी ने अपना नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज का नाम Kerala Vistas Tour है। जहां पर यात्रियों को आईआरसीटसी के साथ केरल की सबसे खूबसूरत पांच जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत लॉन्च किया गया है। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स :-

यहां देखें टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम KERALA VISTAS है। जिसमें यात्रियों को केरल के मुन्नार, कोच्ची, ठेकरी, कुमारकॉम और तिरुवनंतपुरम घूमने का अवसर मिलेगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को आने जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा दी गई है। 7 रात और 8 दिन वाले इस टूर पैकेज की शुरूआत 9 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को कोलकाता से होने जा रही है। इस टूर में यात्रियों को खाने पीने में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर और होटल में रूकने तक की पूरी व्यवस्था आईआरसीटसी के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा यात्रियों को स्थानीय स्तर पर घूमने के लिए कैब और गाइड की भी सुविधा दे रहा है।

जानें पूरे टूर पैकेज का किराया

आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों के लिए टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है। वहीं इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 72,500 रुपये रखी गई। अगर आप इस टूर में अकेले यात्रा करने जा रहे है तो आपको 97050 रुपये किराया देना होगा। अगर आप दो लोग एक साथ इस टूर में शामिल होने जा रहे है तो आपको 76450 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको 72500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।

वहीं अगर आपके इस टूर में आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ सफर करने जा रहे है तो आपको 64600 रुपये रूपए देना होगा और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 59200 रुपये किराया खर्च करना होगा। अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Sainik School Recruitment: सैनिक स्कूल झुंझुनूं में मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 14 जून तक करें आवेदन

यह भी पढ़ें : मिथुन में सूर्य का प्रवेश, इन राशियों को बना देगा धनवान...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो