Barmer News: प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, आरोपियों ने गुप्तांग और अंगूठा काटा, महिला के घर के बाहर फेंका शव
Barmer Crime News: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, मामला जिले के धोलका गांव का है। महिला के घर के पास आरोपियों ने युवक के शव को फेंक दिया। युवक को करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने साजिश के तहत बुलाकर लाठी-डंडे और सरियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी सुबह लगी। बाद में परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि करीब 10 साल से युवक का एक महिला से अवैध संबंध थे।
युवक का महिला से थे अवैध संबंध
मामले में एएसपी नाजिम अली ने बताया कि आरोपियों की भाभी के साथ युवक के अवैध संबंध थे। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और इसको लेकर पहले भी कई बार इन लोगों के बीच विवाद हो चुका है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को डिटेन किया है। युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि मौत कैसे हुई है।
महिला के घर के पास मिला युवक का शव
गौरतलब है कि युवक और महिला का करीब 10 साल से अवैध संबंध चल रहा था। इसको लेकर महिला के परिजन और युवक के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। बुधवार को भी युवक महिला से मिलने पहुंचा था। उसके परिवार के लोगों ने उसे देख लिया और फिर प्लानिंग के तहत उसके साथ लाठी-डंडों और सरियों से मारपीट की। बाद में युवक के शव को महिला के घर के पास फेंक दिया। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी सुबह मिली। उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया। टीमों ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
गुप्तांग, अंगूठा व सिर के बाल काटे
दरअसल, आरोपियों ने युवक के साथ बेहरमी से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने युवक का गुप्तांग व अंगूठा काट लिया इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक के सिर के बाल भी काट दिए और आंख निकाल ली। मृतक के भाई ने बताया कि पूरे शरीर पर देखने जैसी स्थिति नहीं थी। आरोपियों ने बुरी तरह से युवक को मारा है। पैर कटा हुआ है उस पर तीन चार निशान है। युवक के परिजनों ने कुछ नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े- Jhalawar News: सहायक लेखाधिकारी को ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, रिश्वत में मांगी चीज को देखकर हुई हैरान
Jhunjhunu News: युवक ने जीजा को गोलियों से भूना, बहन की लव मैरिज से था नाराज, तलवार से हाटे हाथ
.