Jhalawar News: सहायक लेखाधिकारी को ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, रिश्वत में मांगी चीज को देखकर हुई हैरान
Jhalawar News: झालावाड़। एसीबी की झालावाड़ इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी (Acb) ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय महालेखाकार राजस्थान जयपुर के सहायक लेखाधिकारी मनोज कुमार खींची को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक लेखाधिकारी परिवादी से 5 हजार रुपए और 8 किलो देशी घी की रिश्वत ले रहा था। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी सहायक लेखाधिकारी से पूछताछ में जुटी हुई है।
#Jhalawar: महालेखाकार जयपुर (द्वितीय) का सहायक लेखाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- गौशाला के ऑडिट में कमी नहीं निकालने की एवज में ली 5 हजार रुपए और 8 किलो देशी घी की रिश्वत
ACB की झालावाड़ इकाई ने बुधवार को कार्रवाई करते हुये मनोज कुमार खींची सहायक लेखाधिकारी,… pic.twitter.com/VgZgoQ34AU
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 8, 2024
रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी झालावाड़ को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। उसमें बताया गया कि उसकी गौशाला में आई ऑडिट पार्टी द्वारा रिकॉर्ड में कमी नहीं निकालने की एवज़ में आरोपी मनोज कुमार खींची सहायक लेखाधिकारी ने 25 हजार रुपए और 10 किलो देशी घी रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के उपमहानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में एसीबी झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम ने शिकायत का सत्यापान किया और बुधवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज कुमार खींची को 5 हजार रुपए और 8 किलो देशी घी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से की जा रही पूछताछ
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा परिवादी से रिश्वत ली जा रही थी। जिस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
दिन में ले चुका था 20 हजार रुपए
आरोपी सहायक लेखाधिकारी मनोज कुमार खींची परिवादी से ऑडिट के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत वसूली कर रहा था। वहीं आरोपी 20 हजार रूपए की रिश्वत दिन में ले चुका था। अब एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सहायक लेखाधिकारी को 5 हजार रुपए और 8 किलो देशी घी की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- Jhunjhunu News: युवक ने जीजा को गोलियों से भूना, बहन की लव मैरिज से था नाराज, तलवार से हाटे हाथ
साइबर अपराध का गढ़ बना राजस्थान का भरतपुर और डीग जिला, 2 दिन में पुलिस ने पकड़े 19 साइबर ठग
.