• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पटवारी 80 हजार की रिश्वत लेने दफ्तर से निकल सड़क पर आया, पैसे बैग में रखवाए, ACB ने दबोच लिया, गिरदावर फरार

Bhilwara Acb Action: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा ACB ने रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरदावर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान पटवारी ने रंगे हाथ ट्रैप ना होने के...
featured-img

Bhilwara Acb Action: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा ACB ने रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरदावर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान पटवारी ने रंगे हाथ ट्रैप ना होने के लिए कई जतन किए, मगर वो ACB के ट्रैप में आखिर फंस ही गया।

पटवारी 80 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आसींद तहसील के पटवार हल्का जौधड़ास के पटवारी प्रदीप यादव को 80 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि कालियास सर्किल का गिरदावर कृष्णकुमार अवस्थी भाग निकला। (Bhilwara Acb Action)

सड़क पर आया बैग में रखवाई रिश्वत की राशि

ACB के मुताबिक आरोपी पटवारी रिश्वत लेने के लिए तहसील से निकल कर बाहर आया। रिश्वत लेने के लिए परिवादी को बाइक पर बैठाकर बदनौर के रास्ते पर ले गया। जहां उसने रिश्वत की राशि को हाथ भी नहीं लगाया। बल्कि परिवादी से रिश्वत राशि अपने बैग में रखवा ली। मगर ACB ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाइक का पीछा कर आरोपी पटवारी को पकड़ लिया।

राजस्व रिकॉर्ड ठीक करने के लिए मांगी 1 लाख की घूस

यह मामला आसींद क्षेत्र के परिवादी की जमीन का है। जो ऑनलाइन किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चढ़ गई। यह व्यक्ति उस जमीन को बेच रहा था। उसने SDM के समक्ष दावा पेश किया। इस पर SDM ने जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। जौधड़ास पटवारी प्रदीप यादव और कालियास सर्किल का गिरदावर कृष्णकुमार अवस्थी परिवादी से जमीन का खाता संस्थागत रखने और राजस्व रिकार्ड को सही करने के लिए एक लाख रुपए मांग रहे थे। (Bhilwara Acb Action)

80 हजार में तय हुआ सौदा, फिर ACB की कार्रवाई

परिवादी के मुताबिक सौदा 80 हजार में तय हुआ। इसके बाद ACB को शिकायत दी गई। ACB ने सत्यापन के बाद मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की। ACB के मुताबिक इस ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी गिरदावर भागने में सफल रहा। फिलहाल ACB की टीम आरोपी गिरदावर की तलाश में जुटी है। Acb की इस कार्रवाई में ASP बृजराजसिंह चारण के निर्देशन में CI कल्पना राठौड़, गोपाल लाल, प्रहलाद, नेमीचंद, विनोद, प्रेम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : मोबाइल REEL के लिए गंवा दी Real लाइफ ! पार्वती नदी के एनीकट पर वीडियो बना रहे थे, दो दोस्त बहे, एक की मौत

यह भी पढ़ें : Tonk News: सोहेला गोलीकांड में 19 साल बाद पीड़ित को राहत, सरकार ने मृतिका के बेटे को दी LDC की नौकरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो