मोबाइल REEL के लिए गंवा दी Real लाइफ ! पार्वती नदी के एनीकट पर वीडियो बना रहे थे, दो दोस्त बहे, एक की मौत
Dholpur News: धौलपुर। मोबाइल REEL अब मनोरंजन से ज्यादा मुसीबत का सबब बनती जा रही है। इस बार मानसून सीजन में रील बनाने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं। ताजा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले में सामने आया है। जहां पार्वती नदी पर बने एनीकट पर मोबाइल रील शूट कर रहे दो दोस्त तेज बहाव में बह गए। एक की मौत हो गई।
मोबाइल रील के चक्कर में नदी में बहे दो युवक
धौलपुर के कोलारी गांव के दिलीप और योगेश अपने कुछ दोस्तों के साथ सखवारा गांव में पार्वती नदी के एनीकट पर मोबाइल REEL शूट करने गए थे। दिलीप और योगेश एनीकट की पाल पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगे, तभी तेज बहाव आया और दोनों पानी में बह गए।
SDRF- पुलिस टीम पहुंची मौके पर
दिलीप और योगेश को पानी में बहता देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी दोनों को बचाने की कोशिश की। कुछ देर में कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे, SDRF टीम पहुंची।(Dholpur News)
एक युवक की मौत, दूसरे की तलाश
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दिलीप को पानी से बाहर निकाल लिया। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। जबकि योगेश का कोई सुराग नहीं मिला। रेस्क्यू टीम देर शाम तक योगेश की नदी में तलाश करती रहीं।
मोबाइल REEL के लिए गंवा रहे Real लाइफ
थाना प्रभारी भंवर सिंह का कहना है कि लोगों से लगातार नदी - तालाबों से दूर रहने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कुछ युवा मोबाइल रील पर कुछ लाइक के चक्कर में जान जोखिम में डाल देते हैं। उन्होंने बताया कि नदी से एक युवक को निकाल लिया गया है, जिसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। (Dholpur News)
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ सिख समाज ! कोटा में प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : Kotputli News: जैविक खेती ने बदली दो दोस्तों की किस्मत, कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर खेती में
.