पैसे देने बुलाया था, पीट-पीटकर जान ले ली ! बीकानेर में युवक को बंधक बना पिटाई के मामले में क्या बोले परिजन ?
Bikaner Crime News: बीकानेर। बीकानेर के जामसर थाना इलाके में रविवार को युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला आया है। परिजनों का आरोप है कि बेटा पैसे देने बुलाया गया था और यहां पीट-पीट कर उसकी जान ले ली गई। घटना से लोग भी आक्रोशित हो गए। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।
हत्या से आक्रोशित लोगों ने दिया धरना
यह मामला बीकानेर के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के खारा गांव का है। यहां इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री में कालासर गांव के नरेंद्र की लाश मिली। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सबूत जुटाए गए। इधर, लोगों के बीच भी इस घटना के बाद आक्रोश फैल गया। लोगों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।
फैक्ट्री मालिक पर पीट-पीट कर जान लेने का आरोप
मृतक के भाई का कहना है कि फैक्ट्री मालिक ने उसके भाई को पैसे देने बुलाया था। मगर यहां फैक्ट्री मालिक सहित कुछ और लोगों ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी जान चली गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। (Bikaner Crime News)
नरेंद्र का पहले भी हुआ था फैक्ट्री में विवाद
परिजनों ने का कहना है कि इससे पहले भी नरेंद्र का फैक्ट्री में झगड़ा हुआ था। मगर उस वक्त शिकायत करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। (Bikaner Crime News)
यह भी पढ़ें : Alwar News: अगवानी को नहीं पहुंचे कलेक्टर, SP, तो विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अधिकारियों को दिया संकेत
यह भी पढ़ें : जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत, परिजन बोले- मौत के कारणों की हो जांच
यह भी पढ़ें : Jhunjhunu News: शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, निषित चौधरी ने बताया
.