Rajasthan: 'इंसाफ नहीं मिला तो जयपुर में आंदोलन'... विशनाराम हत्याकांड पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल
Vishanram Murder Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में दलित विशनाराम की हत्या के मामले में अब सियासत गर्माने लगी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना की निंदा की है। हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो जयपुर में विशाल आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने की निंदा
नाागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बालोतरा विशनराम मेघवाल हत्याकांड में जल्द न्याय दिलाने की मांग की है। बालोतरा में विशनराम की हत्या के विरोध में पिछले चार दिन से धरना दिया जा रहा है, गुरुवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने फोन के माध्यम से धरना दे रहे लोगों को संबोधित किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। अन्याय कहीं भी हो, पीड़ित कोई भी हो...इंसाफ के लिए सर्वसमाज आंदोलन करे। बेनीवाल ने पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की।
जयपुर में विशाल आंदोलन की दी चेतावनी
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह लोकसभा सत्र की वजह से दिल्ली में हैं। बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला...तो जयपुर में विशाल आंदोलन की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से भी हत्याकांड के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
विशनाराम हत्याकांड में जल्द मिले इंसाफ
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि विशनराम हत्याकांड में सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है। मगर अब यह लड़ाई सिर्फ पीड़ित परिवार की नहीं है। अब यह लड़ाई पूरे थार की जनता की है। जिसे हम सब मजबूती से लड़ेंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने भी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर हमला बोला।
कब हुआ था विशनाराम हत्याकांड?
बाड़मेर के बालोतरा में 10 दिसंबर को विशनाराम हत्याकांड हुआ था। बताया जा रहा है कि घर के बाहर वाहन खड़ा करने की मामूली बात पर विवाद हुआ। इसके बाद कुछ लोगों ने दिनदहाड़े विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें विशनाराम की मौत हो गई। इसके बाद से ही हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बालोतरा में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Balotra: भजनलाल सरकार में कानून व्यवस्था की खस्ता हालत! बालोतरा हत्याकांड पर भड़के कांग्रेस नेता
यह भी पढ़ें: Balotra: बालोतरा में सड़कों पर मौन जुलूस से फूटा गुस्सा! हत्या के बाद परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक
.