Rajasthan: राजस्थान के छोटे से गांव से देश-दुनिया में MD ड्रग्स का कारोबार...! AGTF का बड़ा खुलासा
Rajasthan Crime News: राजस्थान के एक छोटे से गांव से देश-दुनिया में MD ड्रग्स की सप्लाई का मामला सामने आया है। (Rajasthan Crime News) राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पिछले दिनों कुछ जगह कार्रवाई की तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक यह गांव प्रतापगढ़ जिले में आता है।
भोपाल में पकड़ी थी MD ड्रग्स की फैक्ट्री
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अखेपुरा गांव से नशे के इंटरनेशनल कारोबार का खुलासा हुआ है। दरअसल, दो महीने पहले भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इस मामले की जांच में सामने आया कि तस्करों के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से जुड़े हुए हैं। प्रतापगढ़ के शोएब लाला ने ही MD ड्रग फैक्ट्री का आइडिया दिया था।
फिर राजस्थान में पकड़ी गई 40 करोड़ की ड्रग्स
इसके बाद राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने प्रतापगढ़ के अखेपुर गांव में दबिश दी। जहां से रफीक नाम के शख्स को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि रफीक का भाई पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भाग गया। 16 दिसंबर को प्रतापगढ़ में अरनोद के देवल्दी गांव में फार्म हाउस पर दबिश देकर 40 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स पकड़ी। यहां ड्रग्स बनाने के उपकरण और हथियार मिले।
राजस्थान से देश- दुनिया में MD ड्रग का कारोबार!
पुलिस को आशंका है कि प्रतापगढ़ के अखेपुरा गांव से ड्रग्स का कारोबार इंटरनेशनल लेवल पर चल रहा है। तस्कर खुद फैक्ट्रियों में मॉडर्न ड्रग्स बनाते और फिर लग्जरी कारों से इसे देशभर में सप्लाई करते। इस कारोबार में पैसों का लेन देन भी हवाला के जरिए होता है। इसका मुख्य सरगना शोएब लाला को बताया जा रहा है, जिसका राजस्थान से मध्यप्रदेश-गुजरात तक नेटवर्क है। पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ के देवल्दी और अखेपुर गांव में पहले अफीम, डोडा-चूरा तस्करी होती थी। अब तस्कर मॉर्डन ड्रग का कारोबार करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ की अंडरवियर पहना शख्स गिरफ्तार! सच जानकर चौंक जाएंगे आप... जानिए कैसे पकड़ा गया शख्स
यह भी पढ़ें: गुजरात में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पंजाब से शराब की सप्लाई ! 40 लाख की अवैध शराब जब्त
.