• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: पूर्व विधायक के परिवार पर हमले का लॉरेंस गैंग का प्लान फेल!7 शूटरों की गिरफ्तारी से खुली साजिश की परतें

Bishnoi Gang Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और आरजू बिश्नोई गैंग के(Bishnoi Gang Arrest) खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 खतरनाक शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो ये...
featured-img

Bishnoi Gang Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और आरजू बिश्नोई गैंग के(Bishnoi Gang Arrest) खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 खतरनाक शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो ये शूटर हरियाणा और राजस्थान में एक बड़े हत्याकांड की साजिश रच रहे थे।

इनकी गिरफ्तारी के साथ ही एक बार फिर इस कुख्यात गैंग का खूनी खेल सामने आ गया है, जिसे पुलिस ने उनकी योजना के सफल होने से पहले ही विफल कर दिया। स्पेशल क्राइम ब्रांच ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामान भी बरामद किया है, जो इनकी अपराध की गंभीरता को उजागर करता है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 7 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है। इस कार्रवाई में अब तक सात शूटरों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि ये शूटर हरियाणा और राजस्थान में मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे। इनमें श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान को निशाना बनाया गया था। इस ऑपरेशन में आरजू बिश्नोई के निर्देशन पर काम किया जा रहा था, जबकि गैंग को अनमोल बिश्नोई ऑपरेट कर रहे हैं।

पूर्व विधायक के भांजे को धमकी और रेकी

श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान को पिछले वर्ष अक्टूबर में जान से मारने की धमकी मिली थी, जो अनमोल बिश्नोई ने दी थी।

धमकी के 20 दिन पहले एक व्यापारी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने साधुवाली गांव में हुई मुठभेड़ में भी अनमोल के गुर्गों की उपस्थिति पाई थी।

गिरफ्तार किए गए शूटरों की पहचान

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, इस मामले में पहली गिरफ्तारी 23 अक्टूबर को कमला नगर से सुखराम नामक व्यक्ति की हुई थी।

इसके बाद साहिल, अमोल, रितेश, प्रमोद, संदीप और बादल को अरेस्ट किया गया। पुलिस के अनुसार, संदीप और अमोल पंजाब के अबोहर के निवासी हैं और सुनील पहलवान की रेकी कर रहे थे, जबकि बिहार के रितेश पर भी रेकी का आरोप है।

यह भी पढ़ें:मदन दिलावर ने महिला मजदूरों से पूछा - 'क्या मुझे भी दाल-रोटी खिलाओगी?' जवाब सुन सब रह गए हैरान!

यह भी पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव में 'भाइयों की जोड़ी' की जोरदार चर्चा! बेनीवाल से लेकर किरोड़ीलाल तक, कहीं गिले-कहीं शिकवे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो