• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

REET में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका ने खोला राज, पटवारी गिरफ्तार !

Reet Fraud Banswara:  बांसवाड़ा। जिले में REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद कुशलगढ़ पुलिस ने एक सरकारी पटवारी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य शिक्षकों के...
featured-img

Reet Fraud Banswara:  बांसवाड़ा। जिले में REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद कुशलगढ़ पुलिस ने एक सरकारी पटवारी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

DEO की शिकायत पर शिक्षका से पूछताछ

बांसवाड़ा SP हर्षवर्धन अग्रवाला के मुताबिक बांसवाड़ा की जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शम्मे फरोजा बतुल अंजुम ने कुशलगढ़ थाने में एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि गीता पत्नी राकेश देवदा ने REET-2022 में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बिठाया था। गीता का परीक्षा में चयन हो गया और अब वो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पण्डवाल ऊंकार में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2  के पद पर है।

शिक्षिका ने पुलिस पूछताछ में उगला राज

DEO की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षिका गीता से पूछताछ की। जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। गीता ने बताया कि पटवारी चंद्रशेखर उर्फ शेखर बारिया ने उसे REET में सलेक्शन करवाने को कहा था। इसके लिए उसने रकम भी दी। (Reet Fraud Banswara)

दलाल सरकारी पटवारी गिरफ्तार

शिक्षिका से पूछताछ में दलाल का खुलासा होने के बाद IG एस परिमला ने स्पेशल टीम बनाई। जिसमें ASP लीव रिजर्व धनफूल मीणा, DSP विनय चौधरी और शिवन्या सिंह को शामिल किया गया। इस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया। चंद्रशेखर फिलहाल सिरोही के पिण्डवाड़ा में पटवारी है।

तीन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुशलगढ़ थाना पुलिस ने REET में फर्जीवाड़ा करने के मामले में तीन अन्य शिक्षकों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। DEO प्रारंभिक की शिकायत पर पुलिस ने संदलाई निवासी छगनलाल गोदा, पातापोर निवासी महेंद्र मईड़ा और लसोडिया निवासी सुनील डिंडोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। (Reet Fraud Banswara)

यह भी पढ़ें : जंगल में पिकनिक मनाते चार दोस्तों पर पैंथर का अटैक, तीन दोस्त गंभीर घायल, एक ने जंगल में छुपकर बचाई जान

यह भी पढ़ें : Baran News: अपनी ही सरकार में नहीं हो रही उप प्रधान की सुनवाई, नाराज़ हो पद से दे दिया इस्तीफा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो