• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का राजस्थान प्रवास...आज से भीलवाड़ा में हनुमंत कथा, 8 को दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भीलवाड़ा पहुंचे। 10 नवंबर तक यहां हनुमंत कथा करेंगे, 8 को दिव्य दरबार है।
featured-img

Dhirendra Shastri Bhilwara: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पांच दिन के राजस्थान प्रवास पर हैं। (Dhirendra Shastri Bhilwara) धीरेंद्र शास्त्री आज भीलवाड़ा पहुंचे, यहां 10 नवंबर तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा करेंगे। वहीं 8 नवंबर को दिव्य दरबार प्रस्तावित है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में कई राज्यों से भक्तों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए यहां पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

10 नवंबर तक हनुमंत कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज भीलवाड़ा पहुंचे हैं, वह आज से 10 नवंबर तक भीलवाड़ा में हनुमंत कथा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के भक्त राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों में हैं। ऐसे में भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री से हनुमंत कथा सुनने के लिए राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए कथा स्थल पर बड़ा पांडाल बनाया गया है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

पांडाल में सनातन संस्कृति की झलक

पंडित धीरेंद्र शास्त्री भीलवाड़ा में 10 नवंबर तक रोजाना दोपहर एक से शाम पांच बजे तक कथा वाचन करेंगे। इसके लिए यहां विशाल पांडाल बनाया गया है। जिसमें सनातन संस्कृति की झलक दिखाई देगी। पांडाल में अलग- अलग खंड बनाए गए हैं, जिनके नाम राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड व शत्रुघ्न-खंड, रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड और लक्ष्मीबाई-खंड रखे गए हैं। जिनमें भक्तों को सनातन संस्कृति की झलक दिखेगी।

8 नवंबर को दिव्य दरबार प्रस्तावित

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजस्थान प्रवास के दौरान दिव्य दरबार भी प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार में लोगों की समस्याएं- मनोकामनाएं सुनते हैं और उनके समाधान-पूर्ति के उपाय बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Kharna 2024: कल है खरना, इस दिन बनने वाले रसियाव का स्वास्थ्य से होता है विशेष संबंध

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Arghya Muhurat: छठ महापर्व आज से शुरू, ज्योतिषाचार्य से जानें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो