• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटा में कोचिंग संस्थान स्टूडेंट्स को बताएंगे- डॉक्टर, इंजीनियरिंग के अलावा किसमें बनाएं करियर ? इन 10 पाइंट्स पर भी करेंगे काम

Coaching City Kota : कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने नई पहल की है। कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों को 11 पाइंट्स पर काम करने...
featured-img

Coaching City Kota : कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने नई पहल की है। कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों को 11 पाइंट्स पर काम करने को कहा है। इसके तहत अब कोचिंग स्टूडेंट्स को मेडिकल- इंजीनियरिंग के अलावा अन्य कोर्सेज में करियर बनाने के बारे में बताया जाएगा। वहीं स्टूडेंट्स की यूनिक ID भी बनाई जाएगी।

कोटा कलेक्टर ने ली कोचिंग संस्थानों की बैठक

कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को कोचिंग संस्थानों, हॉस्टल और पीजी के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों का तनाव दूर करने और आत्मघाती कदमों को रोकने के मैकेनिज्म पर बात की।

कोचिंग स्टूडेंट्स को मिलेगी यूनिक आईडी

कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के मुताबिक कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब यूनिक आईडी दी जाएगी। इसका मैकेनिज्म तैयार करने को कहा है, 15 जुलाई के बाद कोचिंग संस्थानों में एडमिशन के समय स्टूडेंट्स को अल्फा-न्यूमेरिक यूनिक आईडी देंगे। इसके अलावा कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों को कुछ और पाइंट्स पर भी काम करने के निर्देश दिए हैं।

कोचिंग संस्थानों को इन 10 पाइंट्स पर करना होगा काम

कोटा कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने कोचिंग संस्थानों को 10 पाइंट्स पर काम करने को कहा है। इसके तहत कोचिंग संस्थानों को कोचिंग क्लासेज में रोज अटेंडेंस लेने, 3 दिन अनुपस्थित रहने पर कारणों का पता लगाने, कोचिंग संस्थानों को अपनी टीम को हॉस्टल-PG की विजिट पर भेजने, स्टूडेंट्स की समस्या जानने, कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स की भी काउंसलिंग करने, स्टूडेंट्स- पेरेंट्स को मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा करियर ऑरिएन्टेड कोर्सेज के बारे में बताने, मेन्डेटरी डिपोर्ट स्टूडेंट्स के लिए फीस रिफंड की पॉलिसी बनाने, हॉस्टल-PG में एंटी हैगिंग डिवाइस, सुरक्षा गार्ड, CCTV जरुर लगवाने, कोचिंग संस्थान द्वारा PG में रहने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी प्रशासन को देने, कोचिंग स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए क्या किया ? इस बारे में 2 दिन में रिपोर्ट भेजने के साथ कोचिंग क्लासेज के दौरान सह-शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Paper Leak Case : पेपरलीक मास्टर माइंड सुरेश ढाका की संपत्ति कुर्क, उदयपुर कोर्ट के आदेश पर

यह भी पढ़ें : "हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति पूजा छोड़ दो..." भरतपुर में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का आरोप! VHP ने काटा बवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो