• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

स्कूल पर लगा ताला तो शिक्षा विभाग जागा ! सिरोही में सरकारी स्कूल पर तालाबंदी के बाद 3 साल से रिक्त पदों पर नियुक्ति

Sirohi Abu Road News: सिरोही। जिले के आबूरोड स्थित महीखेडा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में अजीब वाकया देखने को मिला। यहां पिछले करीब तीन साल से शिक्षकों के तीन पद रिक्त चल रहे थे, जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई...
featured-img

Sirohi Abu Road News: सिरोही। जिले के आबूरोड स्थित महीखेडा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में अजीब वाकया देखने को मिला। यहां पिछले करीब तीन साल से शिक्षकों के तीन पद रिक्त चल रहे थे, जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी हो रही थी। ग्रामीण कई बार स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग कर चुके, मगर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। इस बीच सोमवार को ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी, तो शिक्षा विभाग ने तुरंत ही तीनों रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्त कर दिए।

महीखेडा स्कूल में 450 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक

महीखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 450 से ज्यादा विद्यार्थी हैं। मगर सिर्फ 5 शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई  प्रभावित हो रही थी। इसको लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों ने पिछले तीन सालों में कई बार लिखित और मौखिक रूप से जिला शिक्षा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की। मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

स्कूल पर तालाबंदी करते ही शिक्षक नियुक्त

लंबे समय से स्कूल में रिक्त पदों पर शिक्षक नहीं लगाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने अभिभावकों के साथ स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तब जाकर शिक्षा विभाग की सुस्ती टूटी और स्कूल के रिक्त पड़े तीनों पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई।

महीखेड़ा पढ़ने आते हैं कई गांवों के बच्चे

ग्रामीणों का कहना है कि महीखेडा में एकमात्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल है, जिसमें आसपास के गांवों के बच्चे भी पढ़ने आते हैं। मगर पिछले कई सालों से यहां 10वीं से 12वीं कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं हैं, ऐसे में बच्चे पढ़ाई कैसे करें?(Sirohi Abu Road News)

हालांकि स्कूल की तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग ने यहां शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इधर, महीखेड़ा राजकीय स्कूल के प्राचार्य ललित कुमार के मुताबिक शिक्षा विभाग ने तुरन्त प्रभाव से रिक्त पदों पर तीन शिक्षकों को लगाया है। अन्य पदों पर भी जल्द नियुक्ति कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Bhilwara News: नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा शराबी पिता, उलाहना देने पर पत्नी के साथ की मारपीट, हुआ फरार

यह भी पढ़ें : जोधपुर दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो