Loksabha Election 2024 : मोदी सरकार 3.0- देश में इस बार गठबंधन सरकार, कौन- कितना भागीदार ?
Loksabha Election 2024 : दिल्ली। देश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग कर दी है। अब लोकसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत लाने वाला एनडीए नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश करने की तैयारी में है, एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है।
NDA में किस दल की कितनी सीट ?
लोकसभा चुनाव में एनडीए को 292 सीट के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है। इनमें 240 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 16 और नीतीश कुमार की JDU को 12 सीटें मिली हैं। जबकि शिवसेना को 7, लोजपा(रामविलास) को 5, जनसेना, जेडीएस, रालोद को 2- 2 और असम गण परिषद, हम, एनसीपी, अपना दल, एसकेएम, आजसू को 1-1 सीट मिली हैं।
मोदी सरकार 3.0 का सियासी गणित
मोदी सरकार 3.0 का पूरा गणित समझने की कोशिश करते हैं। लोकसभा चुनाव में 292 सीटों के साथ एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। एनडीए में 240 सीटों के साथ भाजपा की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। 16 सीटों के साथ TDP दूसरे नंबर पर रही है और 12 सीट लाकर JDU तीसरी बड़ी पार्टी बनकर आई है। सरकार बनाने के लिए 272 सीट होनी चाहिए, भाजपा के पास 240 सीट ही हैं, ऐसे में भाजपा को TDP और JDU के साथ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनानी होगी।
7 जून को दावा पेश कर सकता NDA
लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद बुधवार शाम एनडीए की बैठक हुई। करीब एक घंटे चली इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू और नीतिश कुमार के साथ 16 सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि अब 7 जून को एनडीए के सांसदों की बैठक होगी। बैठक के बाद इसी दिन एनडीए की ओर से राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग कर दी है।
यह भी पढ़ें : NDA Meeting In Delhi: सरकार गठन की कवायद- मोदी को एनडीए ने संसदीय दल का नेता चुना
INDI अलायंस की भी हुई बैठक
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाले INDI अलायंस को 234 सीट मिली हैं। इनमें 99 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। इसके अलावा सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, शिवसेना यूबीटी को 9, एनसीपी एसपी को 8, राजद, सीपीआईए को 4 -4, आईयूएमएल, आप, झामुमो को 3- 3, सीपीआईएमएल, जेकेएन, वीसीके को 2 -2, केरल कांग्रेस और आरएलटीपी को 1- 1 सीट मिली है। इस बीच बुधवार (5 जून) को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के आवास पर INDI अलायंस की बैठक हुई। जिसमें 19 सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए। हालांकि आम चुनाव 2024 में NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में INDI अलायंस के सामने सरकार बनाने को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं हैं। (Loksabha Election 2024)
यह भी पढ़ें : King maker Demands : 'किंग मेकर' की डिमांड ! वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना-प्रसारण मंत्रालय की मांग ?
यह भी पढ़ें : Loksabha Election Result भाजपा को अपने ‘हार्टलैंड’ से मिला ‘49 सीटों’ पर धोखा, आगामी 5 साल रहेंगे मजबूर
.