• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"राम की भक्ति करने वालों में आ गया अहंकार..." RSS के इंद्रेश बोले- जिस पार्टी ने घमंड किया प्रभु ने उसे 241 पर रोका

RSS leader Indresh Kumar जयपुर : RSS चीफ मोहन भागवत के बाद अब संघ के नेता इंद्रेश कुमार (RSS leader Indresh Kumar) ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को 'अहंकारी' और विपक्षी इंडी गठबंधन...
featured-img

RSS leader Indresh Kumar जयपुर : RSS चीफ मोहन भागवत के बाद अब संघ के नेता इंद्रेश कुमार (RSS leader Indresh Kumar) ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को 'अहंकारी' और विपक्षी इंडी गठबंधन को 'राम विरोधी' कहा है। इंद्रेश कुमार ने कहा, राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया। लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी।

'जिन्होंने राम का विरोध किया उन्हें बिल्कुल शक्ति नहीं दी'

RSS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार (RSS leader Indresh Kumar) ने आगे कहा, जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी। उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने, नंबर-2 पर खड़े रह गए। इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है। सत्य है। बड़ा आनंददायक है। इसलिए जिस पार्टी ने भक्ति की, लेकिन अहंकार आया, उस पार्टी को 241 पर रोक दिया, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बना दी। वहीं जिनमें राम के प्रति आस्था नहीं थी, अश्रद्धा थी, उन सबको 234 पर रोक दिया। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर पक्ष-विपक्ष की तरफ संकेत दे रहा था।

'राम सदा न्याय प्रिय थे और रहेंगे'

इंद्रेश कुमार (RSS leader Indresh Kumar) ने आगे कहा, तुम्हारी अनास्था का यही दंड है कि तुम सफल नहीं हो सकते। अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए
तो रामजी ने उन्हें 5 साल का विश्राम दे दिया। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन फिर अहंकार किया, जिन्होंने राम का विरोध किया, उनका अकल्याण अपने आप हो गया। लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए थे तो रामजी ने कहा कि 5 साल आराम करो, अगली बार देख लेंगे। राम भेदभाव नहीं करते हैं, राम सजा नहीं देते हैं। राम किसी का बिगाड़ नहीं करवाते हैं। राम सबको न्याय देते थे, देते हैं और देते रहेंगे। राम सदा न्याय प्रिय थे और रहेंगे।

यह भी पढ़ें : आखिर सचिन पायलट क्यों जा रहे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी? सिर्फ इंडिया ही नहीं अब विदेश में भी डिमांड

यह भी पढ़ें : 17 Districts of Rajasthan Will Be Reviewed गहलोत राज में बने 17 जिलों के अस्तित्व पर संकट, रिव्यू के लिए बनी कैबिनेट सब कमिटि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो