• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bad words of BJP MLA In MP : पूर्व सीएम शिवराज चौहान के चुनावी मंच पर क्यों आपा खो बैठे भाजपा विधायक ?

featured-img

Bad words of BJP MLA In MP : रायसेन। लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में पक्ष- विपक्ष के नेता एक- दूसरे पर जुबानी हमलों में शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं। ऐसा तो कई बार देखने को मिलता है, लेकिन अब कुछ नेता पुलिस- प्रशासन को भी नहीं बक्श रहे हैं। मध्यप्रदेश के रायसेन क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक भाजपा विधायक शायद सत्ता की हनक में अपना आपा खो बैठे।

भोजपुर भाजपा विधायक के बिगड़े बोल

मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक किसी को चुनावी मंच से धमकी देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को धमका रहे हैं और इस बीच वो शब्दों की मर्यादा भी भूल जाते हैं। विधायक ने अपना आपा क्यों खोया ? यह भी आपको बताएंगे, लेकिन पहले आपको बताते हैं विधायक ने कहा क्या है? (Bhojpur BJP MLA's bad words in election campaign)

‘इधर आना जरा, ऐसी जगह फिकवाऊंगा’

भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा वायरल वीडियो में कथित तौर पर चुनावी मंच से थाना प्रभारी को कह रहे हैं कि 10 मिनट है मेरी घड़ी में इधर आना जरा, ऐसी जगह फिकवाऊंगा। परेशान कर रखा है यार। इस बीच वो एक बार अमर्यादित शब्द भी बोलते नजर आते हैं। अब आपको बताते हैं कि आखिर भाजपा विधायक ने अपना आपा क्यों खो दिया?

आचार संहिता याद दिलाई, तो आया गुस्सा

दरअसल, मध्यप्रदेश के रायसेन के मण्डीदीप में शुक्रवार रात चुनावी सभा चल रही थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों को संबोधित कर रहे थे। भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा भी मंच पर मौजूद थे। कथित तौर पर इस बीच मण्डीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर चुनावी सभा में पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने आचार संहिता का हवाला देते हुए रात के 10 बजने पर माइक बंद करने को कहा। बस यही बात भाजपा विधायक को नागवार गुजरी और वो थाना प्रभारी को मंच से खरी-खोटी सुनाने लगे।

यह भी पढ़ें : Allegation of fake voting in Jodhpur : चुनाव में धांधली हुई, पुलिस ने सुनवाई नहीं की, अब कांग्रेस आंदोलन करेगी- करण सिंह

विधायक की हरकत से शिवराज भी नाराज

भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा की इस हरकत को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन में आक्रोश नजर आया। तो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने चुनावी मंच पर विधायक की इस हरकत पर नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की आज बंगाल और झारखंड में जनसभा, यूपी में प्रियंका गांधी का रोड शो

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politician Election Campaign: राजस्थान भाजपा के 150 नेता कर रहे हैं दूसरे प्रदेशों में प्रचार...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो