• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग पर हंगामा जारी, जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर नारेबाजी

Rajasthan Student Union Election: जयपुर। राजस्थान की यूनिवर्सिटी- कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी- कॉलेज कैम्पस में हंगामा भी जारी है। छात्र नेताओं ने मंगलवार को जयपुर में राजस्थान...
featured-img

Rajasthan Student Union Election: जयपुर। राजस्थान की यूनिवर्सिटी- कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी- कॉलेज कैम्पस में हंगामा भी जारी है। छात्र नेताओं ने मंगलवार को जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठनों की ओर से जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और कुलपति कार्यालय, लाइब्रेरी पर तालाबंदी कर दी। इसके बाद छात्र नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने लगे।

सड़क पर आए तो हिरासत में लिए छात्र नेता

राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन के बाद छात्र नेता बाहर सड़क पर आने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। मगर कई स्टूडेंट लीडर मेन गेट से कूदकर बाहर आ गए और JLN रोड पर प्रदर्शन करने लगे। इस पर पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।(Rajasthan Student Union Election)

लगातार तेज हो रही छात्रसंघ चुनाव की मांग

राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय से ही छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। इससे छात्र नेताओं में खासी नाराजगी नजर आ रही है। पिछले काफी समय से छात्र नेता प्रदेशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट इलेक्शन कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर प्रदेशभर में कॉलेज- यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्टूडेंट्स की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

विपक्ष के नेताओं का भी मिल रहा समर्थन

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अब पक्ष-विपक्ष के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक रविंद्र सिंह भाटी, गोविंद डोटासरा सहित कई नेता राजस्थान के कॉलेज- यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग सरकार से कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : डिलीवरी बॉय ने क्यों ली चाचा-चाची की जान, भाई को भी मारने का था प्लान ? मंड्रेला में डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

यह भी पढ़ें : कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो