कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में स्पीकर
MLA Mukesh Bhakar: जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को भी जमकर हंगाम हुआ। कांग्रेस विधायकों ने विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर किए जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बता दें कि सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष के नेताओं और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। इसके बाद से ही विपक्षी विधायक सदन में धरने पर बैठ गए। मंगलवार को भी कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। पौने बारह बजे सदन की कार्यवाही को आधा घंटे के लिए भी स्थगित कर दिया और इसके बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। जिसे स्पीकर ने मंजूर कर लिया और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी।
राजस्थान विधानसभा से 6 महीने से निलंबन पर क्या बोले लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ?
"हम कानून मंत्री के बेटे की AAG पर नियुक्ति में कानून और नियम की धज्जियां उड़ाने का मुद्दा सदन में उठा रहे थे जिस पर नेता प्रतिपक्ष बोलना चाहते थे जिस पर हमें व्यवस्था मिली...मैंने नेता प्रतिपक्ष के… pic.twitter.com/nllkZLUElI
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 6, 2024
निलंबन पर बोले विधायक मुकेश भाकर
विधायक मुकेश भाकर ने अपने निलंबन पर बोलते हुए कहा है कि देखिए जो असंवैधानिक निर्णय स्पीकर द्वारा लिया गया है। बीजेपी के दबाव में लिया गया है। बीजेपी की सरकार के दबाव में लिया गया है। जब हम ये मांग कर रहे थे कि कानून मंत्री ने अपने बेटे को गलत तरीके से नियुक्ति दी है। इस पर विपक्ष के नेता बोलना चाहते है और मंत्री से जबाव चाहते हैं। पहले स्पीकर ने कहा कि आप सीट पर जाएं, मैं व्यवस्था देता हूं। हम सीट पर गए तो स्पीकर ने कहा कि आप लिखित में दीजिए, मैं परीक्षण करके कल समय दूंगा। जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो भाजपा नेता बीच में खड़े होकर बोलने लगे।
स्पीकर पहले से ही तय करके आए थे
विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि मैंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बोल रहा है तो आपको अधिकार नहीं है। जब आपका नेता बोलता है तो हम लोग सुनते हैं। उतने में पूरी बीजेपी खड़ी हो गई और स्पीकर साहब को यह पता नहीं था क्योंकि वह पहले से ही यह तय करके आए थे। पहले भी वे दो तीन बार कह दिया था कि शांति से बैठ जाइएं। क्योंकि बीजेपी के मंत्री जबाव दे नहीं पा रहे हैं।
बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल
भाकर ने कहा कि विधानसभा में पूरी तरह से बीजेपी सरकार फेल हो रही हैं। उसका बचाव कैसे किया जाए इसको लेकर पूरी जिम्मेदारी स्पीकर ने अपने ऊपर ले रखी थी। स्पीकर पहले से बार-बार ये कह रहे थे कि विश्वविद्यालय से आए छात्र नेता सुधर जाओ, तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा। बिना वोटिंग जल्दबाजी में सस्पेंशन हुआ। मार्शलों ने हमारी महिला विधायकों, बुजुर्ग विधायकों के साथ जिस तरीके का बर्ताव किया, जैसा सड़क पर झगड़ा होता है, वैसी नौबत सदन में आई।
स्पीकर ने लिया असंवैधानिक निर्णय
मुकेश भाकर ने कहा कि जब कोई भी प्रस्ताव आता है तो पहले स्पीकर वोटिंग करवाता है उसके बाद सस्पेशन होता है। उन्होंने जल्दबाजी में किया असंवैधानिक तरीके से किया। पूरी पार्टी एकजुट है आगे के आंदोलन के लिए हम रणनीति बनाएंगे। इस असंवैधानिक निर्णय के खिलाफ क्या कर सकते है उस पर रणनीति बनाएंगे।
जोगेश्वर गर्ग बोले-भाकर को शर्म आनी चाहिए
विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुकेश भआकर को छह महीने के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा। गर्ग ने कहा कि भाकर को 5 अगस्त को निलंबित करने के बाद सदन से चले जाना चाहिए था। उन्होंने स्पीकर के आदेशों की अवहेलना की। जब बलपूर्वक बाहर भेजने का प्रयास किया। मार्शल बुलाए तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों का हाथ पर काट खाया। उनमें एक महिला सुरक्षाकर्मी थी। भाकर को शर्म आनी चाहिए।
यह भी पढ़े- राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया
.