Ranthambore: बाघिन को देखकर छुपा कछुआ...फिर क्या हुआ? रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई रोमांचक तस्वीर
Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से रोमांचक तस्वीर आई है। यहां शिकार के लिए निकली बाघिन के रास्ते में एक कछुआ आ गया। (Ranthambore Tiger Reserve) कछुए को देखकर बाघिन ठिठक गई। बाघिन ने कछुए को अच्छी तरह देखा, फिर उसे सूंघने लगी। बाघिन को सामने देख कछुआ जान बचाने के लिए अपने खोल में छुप गया। इस नजारे को देखकर दर्शक भी रोमांचित हो उठे, मगर अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि सब लोग देखते ही रह गए...
रणथम्भौर में बाघिन-कछुए की आंख मिचौली
सवाई माधोपुर जिले में बना रणथम्भौर टाइगर रिजर्व टाइगर की आसान साइटिंग के लिए मशहूर है, यहां भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को टाइगर- टाइग्रेस खूब रोमांचित करते हैं। यही वजह है कि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हर साल लाखों सैलानी आते हैं। शनिवार शाम को भी रणथम्भौर में एक बाघिन ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। बाघिन और कछुए के बीच आंख-मिचौली का कुछ ऐसा खेल चला कि पर्यटक काफी देर टकटकी लगाए देखते रहे।
बाघिन को देख खोल में छुप गया कछुआ
बाघिन और कछुए की आंख मिचौली की यह रोमांचक घटना रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन तीन में लेक एरिया में हुई। जहां बाघिन रिद्धी शिकार की तलाश में निकली थी, तभी उसके रास्ते में एक कछुआ आ गया। कछुए को अपने रास्ते में देखकर पहले तो बाघिन उसे गौर से देखने लगी, इसके बाद उसने कछुए को सूंघा। कछुआ मौत को भांप गया और बाघिन को देखकर अपने खोल में छुप गया। यह पूरा नजारा पर्यटक भी एकटक देखते रहे।
कछुए को मुंह में दबाकर ले गई बाघिन
बाघिन ने कुछ देर कछुए के खोल में से निकलने का इंतजार किया, मगर जब कछुआ बाहर नहीं आया। तो बाघिन उसे उठाकर झाड़ियों में ले गई। जहां उसने कछुए को अपना शिकार बना लिया। इस पूरे नजारे को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिसकी तस्वीर अब सामने आई है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी लोगों को रोमांच का अनुभव करा रही हैं। बाघिन रिद्धि कछुए से पहले मगरमच्छ और जंगली सूअर का शिकार कर सुर्खियां बटोर चुकी है।
यह भी पढ़ें: JLF 2025: फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं...जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अमोल पालेकर ने सुनाया क्या किस्सा?
यह भी पढ़ें: "सरकारी अस्पताल में चूहों ने मचाया आतंक", PTI के शव को कुतर कर उड़ा दिए सबके होश!
.