• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भीलवाड़ा- पाली के लिए अच्छी खबर, दोनों जगह अब नगर निगम ! पुष्कर सहित 9 शहरों को मिला गिफ्ट

Rajasthan News: जयपुर/बांसवाड़ा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने भीलवाड़ा और पाली नगर परिषद को क्रमोन्नति दी है। सरकार ने पाली और भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बना दिया है। अब यहां विकास को...
featured-img

Rajasthan News: जयपुर/बांसवाड़ा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने भीलवाड़ा और पाली नगर परिषद को क्रमोन्नति दी है। सरकार ने पाली और भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बना दिया है। अब यहां विकास को और रफ्तार मिल सकेगी। इसके साथ ही भजनलाल सरकार ने कुछ नगर पालिकाओं को भी क्रमोन्नत किया है।

भीलवाड़ा नगर परिषद अब नगर निगम

भजनलाल सरकार ने भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बना दिया है। इस बारे में सोमवार रात अधिसूचना जारी कर दी गई है। भीलवाड़ा में नगर निगम बनने से अब इस क्षेत्र के विकास को गति मिल पाएगी। ऐसे में लोग इस फैसले पर खुशी जताते और भजनलाल सरकार का धन्यवाद देते नजर आए।

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक अब भीलवाड़ा नगर परिषद के पहले महापौर कहलाएंगे।  दरअसल इस बार बजट में भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी। (Rajasthan News)

पाली को भी नगर परिषद की सौगात

राज्य सरकार ने भीलवाड़ा के अलावा पाली को भी नगर परिषद से नगर निगम की सौगात दी है। यहां पाली नगर परिषद को नगर निगम बनाया गया है। भौगौलिक स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से दिए गए इस दर्जे के बाद इलाके में तेजी से विकास होगा। ज्यादा बजट और योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

पुष्कर सहित कुछ नगर पालिकाएं भी क्रमोन्नत

राज्य सरकार की ओर से कुछ नगर पालिकाओं को भी क्रमोन्नत किया गया है। इनमें तीर्थराज पुष्कर भी शामिल है। पुष्कर को नगर पालिका से क्रमोन्नत कर नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। दौसा की लालसोट नगर पालिका नगर परिषद बन गई है। (Rajasthan News)

शाहपुरा नगर पालिका अब नगर परिषद

महवा को चतुर्थ से तृतीय श्रेणी नगर पालिका, बांदीकुई को तृतीय से द्वितीय श्रेणी नगर पालिका में क्रमोन्नत किया है।  जयपुर की शाहपुरा नगर पालिका को नगर परिषद बना दिया गया है। सीकर की लोसल चतुर्थ श्रेणी  नगर पालिका को तृतीय श्रेणी नगर पालिका में क्रमोन्नत किया है। चूरू की तारानगर नगर पालिका भी तृतीय श्रेणी में क्रमोन्नत की गई है।

यह भी पढ़ें : तलाई में मिली बूंदी कोतवाली के ASI की लाश ! नहीं खुला मौत का राज

यह भी पढ़ें : REET में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका ने खोला राज, पटवारी गिरफ्तार !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो