तलाई में मिली बूंदी कोतवाली के ASI की लाश ! नहीं खुला मौत का राज
Bundi News: बूंदी। जिले के हिंडोली के स्थूर गांव की तलाई में सोमवार को एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह लाश बूंदी कोतवाली थाने के ASI बिरदीचंद की थी, जो पिछले दो दिन से घर से लापता थे और तीन महीने से पुलिस स्टेशन नहीं गए थे। हालांकि ASI बिरदीचंद की मौत कैसे हुई? इसका राज अभी तक नहीं खुल पाया है।
स्थूल गांव में तलाई में मिली ASI की लाश
बूंदी कोतवाली से चार महीने से गैर हाजिर चल रहे ASI बिरधीचंद गुर्जर सोमवार को हिंडोली के स्थूर गांव की तलाई में मृत मिले। तलाई में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची हिंडोली पुलिस ने शव को तलाई से निकलवाकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
3 महीने से कोतवाली नहीं गया था ASI
कोतवाली पुलिस का कहना है कि ASI बिरधीचंद गुर्जर कोतवाली पुलिस थाने में तैनात था। मगर पिछले तीन महीने से वो कोतवाली से गैर हाजिर चल रहा था। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से ASI की मौत के कारणों की जांच कर रही है। (Bundi News)
दो दिन से घर से बताया जा रहा लापता
थानाधिकारी पवन मीणा के मुताबिक मृतक बिरधीचंद पिछले दो दिन से घर से भी लापता बताया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि ASI के परिजनों का कहना है कि रविवार सुबह बिरधीचंद अपना मोबाइल घर पर ही रखकर बाहर गए थे। मगर इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटे।
रविवार को मोबाइल रख घर से निकला ASI
घर वालों ने आसपास के इलाके में उनकी तलाश भी की। मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच सोमवार को तलाई में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। CI के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Bundi News)
यह भी पढ़ें : REET में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका ने खोला राज, पटवारी गिरफ्तार !
यह भी पढ़ें : जंगल में पिकनिक मनाते चार दोस्तों पर पैंथर का अटैक, तीन दोस्त गंभीर घायल, एक ने जंगल में छुपकर बचाई जान
.