• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एक-दो दिन में लेंगे उचित निर्णय - किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे का बड़ा बयान

Rajendra Pradhan On Kirori Lal Meena's Resignation दौसा : राजस्थान की राजनीति इस समय कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को लेकर खूब चर्चा चल रही है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena...
featured-img

Rajendra Pradhan On Kirori Lal Meena's Resignation दौसा : राजस्थान की राजनीति इस समय कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को लेकर खूब चर्चा चल रही है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena Resignation) को नरेंद्र मोदी ने 7 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस पर उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी इन 7 सीटों में से एक सीट पर भी हारी तो वो इस्तीफा दे देंगे। इस कड़ी में रविवार को सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे महुवा विधायक और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के भतीजे राजेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "किरोड़ी लाल मीना जो कहते हैं, उसे करते भी हैं।

एक-दो दिन में किरोड़ी लाल मीणा लेंगे उचित निर्णय
किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे राजेंद्र प्रधान (Rajendra Pradhan) ने कहा, "लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किरोड़ी लाल मीना को 7 सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए किरोड़ी लाल (Kirori Lal Meena) ने कहा था कि इन 7 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट हार गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। ऐसे में प्राण जाए पर वचन ना जाए, इसकी पालना करने का उन्होंने संदेश दिया है। आप सभी लोग धैर्य रखें। एक-दो दिन में किरोड़ी लाल मीणा उचित निर्णय लेकर जनता के बीच संदेश देंगे।"

विपक्ष ने आमजनता को किया भ्रमित
लोकसभा चुनाव में दौसा सहित 11 सीटों पर बीजेपी की हार के बारे में विधायक राजेंद्र प्रधान (Rajendra Pradhan) ने कहा, "विपक्ष ने आमजनता को भ्रमित करने का काम किया था। जिसके कारण हमारी लोकसभा में हार हुई। NDA गठबंधन के 400 पार के नारे को विपक्ष ने जनता के बीच गलत तरीके से पेश करते हुए आरक्षण और संविधान के प्रति गलत धारणा लोगों के मन में बनाई। ऐसे में पार्टी राजस्थान में मिली 11 सीटों पर हार की समीक्षा करने में जुटी है। साथ ही आगामी समय में प्रदेश में होनेवाले पंचायत और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से परचम लहराएगी।"

प्रदेश की खुशहाली की कामना की
वहीं विधायक राजेंद्र प्रधान ने सपरिवार बालाजी महाराज सहित, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने राम नामी दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :EVM Controversy: एलन मस्क बोले ईवीएम को एआई से किया जा सकता है हैक, राहुल गांधी ने रीपोस्ट कर फिर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें :G-7 Summit : G-7 में हिस्सा लेकर भारत रवाना हुए PM मोदी, ट्रूडो, बाइडेन और जेलेंस्की से भी की मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो