"बांग्लादेश में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार..." बालमुकुंद आचार्य बोले - सरकार करे सनातनियों को भारत इंपोर्ट
Rajasthan News: जयपुर। राजधानी जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya)(Balmukund Acharya) ने बांग्लादेश को लेकर बयान दिया है। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा हैं। हमारे लोग वहां सुरक्षित नहीं है। आज कुछ आतंकवादी और जेहादी मानसिकता के लोग अराजकता का जो माहौल बना पहे हैं वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) का सीधा संदेश है जियो और जीने दो। जिसके बाद ही वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Pm Sheikh Hasina) को भारत ने शरण दी है। जब भी किसी पर संकट आएगा तो भारत सबकी मदद के लिए तैयार रहता है।
"बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, हमारे लोग वहां सुरक्षित नहीं है...आज कुछ आतंकवादी और जेहादी मानसिकता के लोग अराजकता का जो माहौल बना रहे हैं वो ठीक नहीं है...लेकिन हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां पीएम मोदी का सीधा संदेश है कि जियो और जीने दो..जिसके बाद ही वहां की… pic.twitter.com/ziZu69j7eT
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 6, 2024
देश में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं
हवामहल विधायक ने कहा कि देशभर में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं। इन लोगों का पुलिस को वेरिफिकेशन करके बांग्लादेश एक्सपोर्ट कर देना चाहिए और वहां रह रहे सनातनियों को भारत इंपोर्ट कर लेना चाहिए। यह नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मुद्दा है। जयपुर में भी ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है और पुलिस को जल्द ही इनकी सूची तैयार करनी चाहिए।
कांग्रेस शासन में राजस्थान आए लोग
हवामहल विधायक ने कहा कि दूसरे राज्यों से लोग राजस्थान आए हैं। जहां भी बीजेपी की सरकार है। वहां से लोग छुपकर कांग्रेस शासन में यहां पर आए है। वोट बैंक की चाहत में कांग्रेस ने यहां इन लोगों को रहने की जगह दे दी।
भारत के लोगों पर हो रहा अत्याचार
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बांग्लादेश में भारत के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। शेख हसीना को भारत में शरण दी है। जिहादी लोग जो पूरी दुनिया में माहौल बना रहे है यह ठीक नहीं है। भारत के लोगों को बांग्लादेश से सुरक्षित लाना चाहिए। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सभी की सहायता के लिए तैयार रहते हैं।
जयपुर में 40 हजार ई-रिक्शा चालक
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर में ई-रिक्शा चालकों को लेकर कहा कि राजधानी जयपुर में 40 हजार से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं। यह लोग कहां से आए है और बिना लाइसेंस रिक्शा कैसे चला रहे हैं। इसकी जांच की आवश्यकता है, कहीं ये लोग नशा करके तो ई-रिक्शा नहीं चलाते। बाहर के लोग अवैध रूप से यहां रह रहे है और अवैध रूप से पानी-बिजली के कनेक्शन भी ले रखे हैं। अवैध रूप से यह लोग आईडी बनवाकर प्लॉट धारक बनना चाहते है। शहर का यह लोग माहौल भी बिगाड़ रहे हैं।
यह भी पढे़- राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया
जोधपुर दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका
.