• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया

Rajasthan Politics News: जयपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है। कांग्रेस विधायकों का विधायक मुकेश भाकर का सदन से निलंबन वापस लेने और सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के मामले में सरकार से जवाब दिलवाने की मांग को लेकर...
featured-img

Rajasthan Politics News: जयपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है। कांग्रेस विधायकों का विधायक मुकेश भाकर का सदन से निलंबन वापस लेने और सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के मामले में सरकार से जवाब दिलवाने की मांग को लेकर धरना (Congress MLA protest) जारी है। सदन में विपक्ष के विधायकों ने रात गुजारी और रघुपति राघव राजा राम जैसे भजन गाए। मंगलवार सुबह भी विपक्ष के 56 विधायकों का धरना जारी है। दरअसल, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर पर स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने का आरोप है।

निलंबन वापस होने तक जारी रहेगा धरना

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब तक विधायक मुकेश भाकर का निलंबन वापस नहीं होता है तब तक विपक्ष के विधायकों का धरना जारी रहेगा। दरअसल, सोमवार को राजस्थान विधानसभा मे जोरदार हंगामा हुआ और करीब एक घंटे बाधित रहने के बाद शाम 4 बजे से दोबारा शुरू हुई तो सदन से विधायक मुकेश भाकर को निकालने के लिए सभापति संदीप शर्मा ने मार्शल बुला लिए। जब मार्शल विधायक मुकेश भाकर को निकालने के लिए आए तो कांग्रेस विधायकों और मार्शलों में हाथापाई हो गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

विधायकों ने सदन में गुजारी पूरी रात

सदन को मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में विपक्ष के विधायक धरने पर बैठ गए। विपक्ष के विधायकों ने सदन में पूरी रात गुजारी और रघुपति राघव राजा राम जैसे भजन भी गाए। विपक्ष के विधायकों की मांग है कि मुकेश भाकर के निलंबर को वापस लिया जाए और सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के मामले में सरकार जवाब दें।

महिला विधायक की टूटी चूड़ी

दरअसल, जब मार्शल विधायक मुकेश भाकर को बाहर निकालने के लिए आए तो कांग्रेस विधायकों और मार्शलों के बीच हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा जमीन पर गए तो वहीं विधायक अनीता जाटव की भी चूड़ी टूट गई और उन्हें चोट भी आई। विधायक हाकम अली सहित अन्य विधायकों को भी चोट आई।

यह भी पढ़े- विपक्ष आज सदन में ही गुजारेगा रात, विधानसभा में क्यों भिड़े कांग्रेस विधायक- स्पीकर ?

जोधपुर दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो