• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara News: ACB ने की बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी और चौकी प्रभारी को किया गिरफ्तार, 15 हजार की ले रहे थे रिश्वत

Banswara News: बांसवाड़ा। प्रदेश में एसीबी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब बांसवाड़ा में भी एसीबी ने कार्रवाई की है और भुंगड़ा थानाधिकारी गणपत लाल वसीटा और माहीडेम चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार डामोर को 15 हजार की...
featured-img

Banswara News: बांसवाड़ा। प्रदेश में एसीबी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब बांसवाड़ा में भी एसीबी ने कार्रवाई की है और भुंगड़ा थानाधिकारी गणपत लाल वसीटा और माहीडेम चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार डामोर को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि बोरखेड़ा गांव निवासी प्रेमचंद मीणा ने एसीबी को एक शिकायत दी थी। इसमें प्रेमचंद ने बताया कि उसे और उसके चचेरे भाई को मोबाइल चोरी के झूठे केस में पुलिस फंसाना चाह रही है। इससे बचने के लिए थानाधिकारी ने 15 हजार रूपए मांगे।

शिकायत की कराई जांच

एसीबी में परिवादी द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन कराया गया तो सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। उसके बाद उदयपुर रेंज के एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में एसीबी ने थानाधिकारी और चौकी प्रभारी को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। बुधवार रात को दोनों को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एसीबी के एसआई राजेंद्र सिंह, नारायणलाल, गणेश लबाना, हरभजन सिंह, बाबूलाल, बंसीलाल, जितेंद्र सिंह आदि सम्मिलित रहे।

दोनों के आवासों की ली तलाशी

वहीं एसीबी ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी दोनों के आवासों की तलाशी ली है। हालांकि इससे पहले एसीबी ने चौकी और थाने के दस्तावेजों को चेक किया। फिलहाल दोनों आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, थाने के दस्तावेजों को खंगालने के दौरान एसीबी को बड़े साक्ष्य मिले है जो कि रिश्वत प्रकरण से जुड़े हुए है।

15 हजार की ले रहे थे रिश्वत

बता दें कि मोबाइल चोरी के मामले में परिवादी और उसके चचेरे भाई को पुलिस फंसाना चाह रही थी। इन दोनों को इस मामले में बचने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को इसकी शिकायत की। परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई। बाद में एसीबी ने थानाधिकारी और चौकी प्रभारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े- Barmer News: चिंकारा शिकार मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 को पकड़ा, 300 रुपए में बेचते थे मांस

Nagaur News: ACB की बड़ी कार्रवाई, मुकदमें से नाम हटाने पर हेड कांस्टेबल ने मांगे 1 लाख रुपए, रंगे हाथ गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो