प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर यह क्या बोल गए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, जानिए...
Student Union Elections News: जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की छात्र नेताओं द्वारा मांग की जा रही है। प्रदेश के कॉलेजों के छात्र नेता छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर सड़क से लेकर कॉलेज परिसर तक प्रदर्शन कर रहे है। छात्रनेताओं की मांग है कि इस बार सरकार छात्रसंघ चुनाव को बहाल करें। जिससे छात्रों की समस्या को उठाया जा सके। लेकिन वही दूसरी तरफ सरकार इस बार भी छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में नजर नहीं आ रही है। छात्रों का आरोप है कि सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने का वादा किया था। लेकिन अब इसे कराने के पक्ष में नहीं है।
सीकर पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बयान आया है। दरअसल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सीकर के रींगस में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहां पर डिप्टी सीएम रींगस नरेश सिद्ध पीठ भैरूबाबा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। बाद में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने रींगस में नवनिर्मित वेदांता फाउंडेशन मुंबई द्वारा नवनिर्मित बालिका छात्रावास के भवन का लोकार्पण किया।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर दिया बयान
वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया द्वारा छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि छात्रसंघ चुनाव प्राथमिकता में नहीं है। सबसे पहले कॉलेजों की स्थिति व शिक्षा बेहतर की व्यवस्था और फिजिकल स्थिति को सुधारना मेरा लक्ष्य है। इसके बाद ही चुनावों के बारे में सोचेंगे।
इन नेताओं ने की चुनाव बहाल करने की मांग
प्रदेश में छात्रनेताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की लड़ाई लड़ी जा रही है। छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा है। प्रदेश में अब छात्रसंघ चुनाव बड़ा मुद्दा बनता नजर आ रहा है। छात्रसंघ चुनाव की बहाली के पक्ष में प्रदेश के बड़े नेता आ रहे हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने भी छात्रसंघ चुनाव बहाल के पक्ष में हैं। इसके अलावा हनुमान बेनीवाल और रविंद्र सिंह भाटी ने भी चुनाव बहाल करने के लिए कहा हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की प्रदेश सरकार से अपील की हैं।
यह भी पढ़े- "लातों के भूत-बातों से नहीं मानते..." नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किस नेता के लिए दिया ये बड़ा बयान
बांगलादेश में हुए तख्तापलट पर आया भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- भारत में ऐसे हालात....
.