आरक्षण मामले में डॉ. किरोड़ी मीना के विचारों से समाज का कोई व्यक्ति सहमत नहीं ! क्या बोले उप नेता प्रतिपक्ष ?
Rajasthan Political News: बूंदी। राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना का कहना है कि SC-ST आरक्षण मामले में अदालत के फैसले को लेकर वो समाज के लोगों की राय जानने निकले हैं। सभी की राय जानकर PM मोदी और राजस्थान सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे। उन्होंने डॉ. किरोड़ीलाल मीना के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
'आरक्षण पर SC में केंद्र सरकार ने की कमजोर पैरवी'
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना मंगलवार को बूंदी पहुंचे। यहां उन्होंने मीणा समाज के मंदिर में समाज के लोगों के साथ आरक्षण को लेकर अदालत के फैसले पर चर्चा की। चर्चा के बाद उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना ने कहा कि आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कमजोर पैरवी की।
प्रदेशभर में जानेंगे क्या है समाज के लोगों की राय?
आरक्षण पर आए अदालत के फैसले को लेकर समाज के लोगों की क्या राय है ? यह जानने के लिए वो प्रदेशभर का दौरा करेंगे और समाज के लोगों की राय जानेंगे। इसके बाद समाज के लोगों की राय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की सरकार को अवगत कराया जाएगा। (Rajasthan Political News)
डॉ. किरोड़ी के बयान से कोई भी प्रभावित नहीं- मीना
उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना ने आरक्षण पर डॉ. किरोड़ीलाल मीना के बयान को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि अभी तक आधे राजस्थान में घूम चुके हैं। अब तक जितने लोगों के विचार आए, वो डॉ. किरोड़ी के विचारों से अलग हैं। अब तक एक भी व्यक्ति डॉ. किरोड़ी लाल मीना के विचारों से प्रभावित या समर्थन करता नहीं दिखा। यह उनके निजी विचार हैं।
जातिगत जनगणना से RSS के पेट में दर्द- मीना
रामकेश मीना ने कहा कि जातीय जनगणना से RSS के पेट में दर्द हो रहा है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति जनगणना के पक्ष में हैं। उप नेता प्रतिपक्ष मीना ने कहा कि जातीय जनगणना से साफ हो जाएगा कि किसकी कितनी संख्या है ? सभी को जनसंख्या के आधार पर अपने अधिकार मिल पाएंगे। हमारी यही मांग है कि जिसकी जितनी संख्या है, उसको उतना अधिकार दिया जाना चाहिए। (Rajasthan Political News)
यह भी पढ़ें : पटवारी 80 हजार की रिश्वत लेने दफ्तर से निकल सड़क पर आया, पैसे बैग में रखवाए, ACB ने दबोच लिया, गिरदावर फरार
यह भी पढ़ें : छलक उठा बांसवाड़ा का माही बांध ! चार गेट खोलकर छोड़ा 22 हजार क्यूसेक पानी
.