• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

छलक उठा बांसवाड़ा का माही बांध ! चार गेट खोलकर छोड़ा 22 हजार क्यूसेक पानी

Banswara News: बांसवाड़ा। देश-प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई है। राजस्थान में भी लगातार बारिश के बाद नदी-नालों में पानी आया है, बांध लबालब हो गए हैं। अब बांसवाड़ा का माही बांध भी पूरी तरह भर...
featured-img

Banswara News: बांसवाड़ा। देश-प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई है। राजस्थान में भी लगातार बारिश के बाद नदी-नालों में पानी आया है, बांध लबालब हो गए हैं। अब बांसवाड़ा का माही बांध भी पूरी तरह भर गया है। सोमवार को माही बांध के लबालब भरने के बाद चार गेट खोलकर पानी निकासी की गई।

लगातार बारिश से लबालब हुआ माही बांध

बांसवाड़ा का माही बांध वागड के लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाता है। इस बार माही डेम के आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। जिससे बांध में पानी की आवक में बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को बांसवाड़ा का माही डेम पानी से पूरी तरह लबालब हो गया। जिसके बाद बांध से पानी की निकासी की गई। (Banswara News)

माही बांध के चार गेट खोलकर पानी निकासी

माही बांध के पूरी तरह भर जाने के बाद मंगलवार शाम 4 बजे बांध के चार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि बांध के चार गेट एक एक मीटर खोले गए हैं। जिनसे 22 हजार 715 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। गेट खोलने के समय बांध में 26 हजार 574 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी।

दक्षिणी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है माही डेम

दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध से पानी की निकासी के दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी मौजूद रहे। वहीं कलेक्टर इंद्रजीत यादव, उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र रैगर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरज जौहरी, बांध खंड के अधिशासी अभियंता प्रकाशचंद्र रैगर, एएसपी राजेश भारद्वाज के साथ माही परियोजना के अधिकारी भी मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त ने की माही माता की पूजा-अर्चना

माही बांध के गेट खोलने से पहले संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने माही माता की पूजा- अर्चना की। इसके बाद चार गेट खोलकर डाउन स्ट्रीम में पानी निकासी की गई। बांध का जलस्तर 280.35 मीटर बनाए रखा जा रहा है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। इधर, बांध से पानी निकासी का नजारा देखने के लिए यहां आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।(Banswara News)

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ सिख समाज ! कोटा में प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Kotputli News: जैविक खेती ने बदली दो दोस्तों की किस्मत, कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर खेती में

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो