• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 2005 से 2024 तक की सभी सरकारी भर्तियों की जांच हो...RLP सांसद हनुमान बेनीवाल क्या बोले?

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में कहा कि RPSC द्वारा 2005 से 2024 तक कराई परीक्षाओं की जांच हो।
featured-img

Hanuman Beniwal Jodhpur: राजस्थान की नागौर संसदीय सीट से RLP सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर दौरे पर रहे। (Hanuman Beniwal Jodhpur) उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से भी बात की। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट अच्छा तो नहीं, लेकिन ठीक ठाक है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर बड़ी मांग भी सरकार से की।

राजस्थान का बजट में नाम ही नहीं- बेनीवाल

RLP सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश का जो बजट था, उससे देश के किसानों और जवानों को बहुत उम्मीद थी। मध्यम वर्गी को साधने का प्रयास करते हुए 12 लाख तक की इनकम टैक्स में छूट दी है, लेकिन पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों, सरकारी नौकरी, जवानों को रोजगार, MSP पर खरीद को लेकर किसी प्रकार का बजट में जिक्र नहीं किया गया। खास तौर से राजस्थान की बात करें तो राजस्थान का बजट में किसी प्रकार का नाम नहीं था ।

बजट अच्छा तो नहीं, लेकिन ठीक- ठाक

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह बजट अच्छा तो नहीं है, लेकिन ठीक-ठाक है। जो उम्मीद किसान, जवान और राजस्थान को थीं, वह पूरी नहीं हुईं। राजस्थान के तीन- चार मंत्री केंद्र में हैं, इसके बावजूद भी दुर्भाग्य है कि राजस्थान को बजट में कुछ खास नहीं दिया गया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देने के बाद RPSC की ओर से हुईं सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर भी बयान दिया।

'2005 से अब तक की भर्तियों की हो जांच'

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा की सरकार का सिलसिला बना हुआ है। उन्होंने दोनों पार्टियों पर चहेतों को सरकारी नौकरी देने की आशंका भी जाहिर की और कहा कि सरकारी भर्ती परीक्षाओं में जिस तरह घोटाले सामने आए हैं, उसे देखकर हमारी मांग है कि राजस्थान में 2005 से लेकर 2024 तक जितनी भी सरकारी भर्ती परीक्षा RPSC की ओर से हुईं, उनकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मैं आलू से सोना नहीं बना सकता, मगर'... करौली के कैमरी में क्या बोले CM भजनलाल शर्मा?

यह भी पढ़ें: "सपना टूट गया!" RAS सेंटर पर हंगामा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, पुलिस से झड़प

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो