• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: चौमूं में बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी, एक की मौत, कई बच्चे घायल !

चौमूं में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित हो जाने से बस पलट गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए।
featured-img

Jaipur Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास चौमूं में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित हो गई। (Jaipur Accident News) चालक के बस पर नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई। इस बस में स्कूल के बच्चे सवार थे, बताया जा रहा है हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। जबकि एक बच्चे की मौत की भी खबर है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस

जयपुर के चौमूं के पास एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है स्कूल बस बच्चों को लेकर वीर हनुमान मार्ग पुलिया से गुजर रही थी, इस दौरान टर्न लेते वक्त स्कूल बस अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते स्कूल बस पलट गई और पास ही बने गड्ढे में गिर गई। बस पलटने के बाद बस में सवार बच्चों का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग पहुंचे।

घायल बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत कार्य शुरु किया। बस पलटने से बस में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत की भी खबर है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक रामलाल ने भी घटना स्थल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी

चौमूं में स्कूल बस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश नजर आया। लोगों ने कहा कि स्कूल बस परिवहन नियमों की पालना नहीं करती हैं। लोगों ने परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि स्कूल बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चों को चोट लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फिर लौटी सुबह-शाम की सर्दी, 8 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम? जानें

यह भी पढ़ें: राजस्थान में धर्मांतरण कानून पर सियासी घमासान, विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार का क्या है प्लान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो