• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में फिर लौटी सुबह-शाम की सर्दी, 8 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम? जानें

राजस्थान में बारिश के बाद सुबह-शाम की सर्दी लौट आई है। अब 8 फरवरी तक मौसम को लेकर पूर्वानुमान आया है।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी फिर लौट आई है। पिछले पांच-छह दिन मौसम साफ रहने और तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। (Rajasthan Weather Update) मगर बुधवार को कई जिलों में बारिश और  बादल छाए रहने के बाद मौसम फिर बदल गया है। कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को एक बार फिर आज सुबह तेज सर्दी का अहसास हुआ।

बारिश के बाद फिर बदला मौसम

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है, पिछले कई दिनों से हो रहा गर्मी का अहसास अब फिर सर्दी में बदल गया है। बुधवार को जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। कुछ जिलों में बादल छाए रहे, इसके साथ ही सर्द हवा भी चली। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आया है। कई जिलों के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आ गई, जिससे लोगों को फिर से सर्दी का अहसास हुआ।

बारिश से तापमान में गिरावट

बुधवार को बारिश के बाद कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है। जयपुर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ में भी 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रिकॉर्ड किया गया। इनमें कुछ जिलों में सर्द हवाएं चलने से लोगों को दिन में भी हल्की ठंड महसूस हुई।मौसम विभाग के मुताबिक अभी सर्दी का अंतिम बाकी है।

8 फरवरी तक कैसा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के मौसम में अभी बदलाव देखने को मिलेगा। 8 फरवरी तक राजस्थान में उत्तरी हवाओं का असर रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा और धूप भी खिलेगी, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत रहेगी। मगर सुबह और शाम लोगों को सर्दी का अहसास जारी रहेगा। 8 फरवरी के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में धर्मांतरण कानून पर सियासी घमासान, विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार का क्या है प्लान?

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का मास्टरस्ट्रोक! विश्वविद्यालयों में ‘कुलगुरु’, धर्मांतरण कानून पर सख्ती, निवेश को बढ़ावा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो