• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur news: रामनिवास बाग में चूहों के खिलाफ बड़ा एनकाउंटर, जानिए आगे क्या होगा!

Ramniwas Bagh Rat Problem:जयपुर। पिंक सिटी के ऐतिहासिक रामनिवास बाग (Ramniwas Bagh Rat Problem) में चूहों के बढ़ते आतंक ने प्रशासन को 'एनकाउंटर' की तैयारियों में लगा दिया है। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बाग को आम जनता के...
featured-img

Ramniwas Bagh Rat Problem:जयपुर। पिंक सिटी के ऐतिहासिक रामनिवास बाग (Ramniwas Bagh Rat Problem) में चूहों के बढ़ते आतंक ने प्रशासन को 'एनकाउंटर' की तैयारियों में लगा दिया है। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बाग को आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा, ताकि चूहों के खात्मे के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके। यह कार्रवाई बाग के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा के लिए की जा रही है।

चूहों की संख्या में भयानक इजाफा

रामनिवास बाग में चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि यह केवल पेड़ों और पौधों के लिए नहीं, बल्कि ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी खतरा बन गया है। अल्बर्ट हॉल पर होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट कार्यक्रम के चलते, प्रशासन ने इस 'दुश्मन' से निपटने का संकल्प लिया है।

जेडीए सचिव निशांत जैन ने चूहों के बढ़ने के प्रमुख कारणों का खुलासा किया है। अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों के लिए डाले जाने वाले दाने, मंदिर और मजारों के आस-पास श्रद्धालुओं द्वारा किया गया भोजन वितरण, और बाग में मौजूद ठेले-खोमचे चूहों की फौज को बढ़ाने में सहायक बन रहे हैं।

एनकाउंटर की रणनीति

चूहों को नष्ट करने के लिए जेडीए ने एक सख्त योजना बनाई है। अनाज में मीठा तेल और जिंक फास्टफाइड मिलाकर चूहों के बिलों के पास डाला जाएगा। साथ ही, चूहों को बाहर निकलने से रोकने के लिए उनके बिलों को बंद किया जाएगा। इस तकनीक का सफल प्रयोग पहले सावनभादो पार्क में किया जा चुका है, जिससे प्रशासन को उम्मीद है कि रामनिवास बाग में भी चूहों का सफाया होगा।

अब देखना यह है कि प्रशासन की यह एनकाउंटर योजना कितनी सफल होती है। क्या रामनिवास बाग फिर से अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती को हासिल कर पाएगा, या चूहों का आतंक जारी रहेगा? प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है, और चूहों के खिलाफ इस लड़ाई में जनता की भी भागीदारी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: Jaipur: कांग्रेस कार्यकाल में 42 GSS के निर्माण में 237 करोड़ का घोटाला, बड़े नेताओं की मिलीभगत

यह भी पढ़ें:सड़कें-विकास के मायाजाल में फंसी सवाई माधोपुर की तस्वीर, क्या आपने देखी है इसकी सचाई?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो