• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: जयपुर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल में फूट! एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज...चरमराई सफाई-व्यवस्था

जयपुर में सफाईकर्मी हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, इस बीच सफाई कर्मचारियों में फूट पड़ती दिख रही है।
featured-img

Jaipur Sanitation Workers Strike: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। जिससे गुलाबी शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है। (Jaipur Sanitation Workers Strike) इस बीच सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने नया मोड ले लिया है। सफाई कर्मचारियों के बीच फूट पड़ती दिख रही है। सफाई कर्मचारी नेता राकेश मीणा ने पूर्व सफाई कर्मचारी नेता नंद किशोर डंडोरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

राइजिंग राजस्थान समिट से पहले संकट !

सफाई कर्मचारी नेता राकेश मीणा का कहना है कि दिसंबर में राइजिंग राजस्थान समिट होनी है, इसकी व्यवस्था नगर निगम हैरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के अंतर्गत आती है। इसमें विदेशी मेहमान जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर और विकास कार्यों को देखने आएंगे। मगर नंदकिशोर डंडोरिया के आह्वान पर की जा रही हड़ताल से तैयारियों पर संकट के बादल छा गए हैं। मीना ने आरोप लगाया कि डंडोरिया अपने भ्रष्टाचार को छुपाने और सरकार को डराने-धमकाने के लिए इस हड़ताल का सहारा ले रहे हैं।

हड़ताल से चरमराई सफाई व्यवस्था

सफाई कर्मचारी नेता राकेश मीना का कहना है कि संविधान और सरकार सभी को समान रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे में डंडोरिया सरकारी नियुक्तियों का विरोध करके सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डंडोरिया न केवल सरकार द्वारा घोषित नई भर्तियों में बाधा डाल रहे हैं, बल्कि आम जनता को मिलने वाली नौकरियों को भी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

सरकार से की सख्ती की मांग

सफाई कर्मचारी नेता राकेश मीणा ने सरकार से हड़ताल पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही जनता और सरकार के काम में बाधा डालने वालों की भी जांच की मांग की है। इसके अलावा राकेश मीना ने सरकार से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: Kota: थानेदार पढ़ेंगे नाबालिग छात्रा की हत्या का पाठ ! कोटा के हत्याकांड को क्यों किया गया कोर्स में शामिल ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में भिखारियों के अच्छे दिन...बिजनेस करेंगे भिखारी ! सरकार पुनर्वास कर देगी प्रशिक्षण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो