राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में आज से सुबह-शाम की सर्दी में भी गिरावट ! 2 फरवरी को बारिश का अलर्ट

राजस्थान में सर्दी अब कम हो गई है, सुबह-शाम की सर्दी में भी आज से गिरावट होगी, वहीं फरवरी में बारिश के आसार हैं।
10:05 AM Jan 29, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है, सर्दी अब सिर्फ सुबह और शाम की रह गई है। (Rajasthan Weather Update) बताया जा रहा है कि आज से सुबह-शाम की सर्दी में भी नरमी देखने को मिलेगी। जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। पिछले 24 घंटों में भी ज्यादातर शहरों के तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने 2-3 फरवरी के आसपास फिर बारिश की संभावना भी जताई है।

राजस्थान में तेजी से बदल रहा मौसम

राजस्थान में इस बार कड़ाके की सर्दी रही, अभी भी सुबह और शाम लोगों को तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। मगर दिन में तेज धूप खिलने से सर्दी से राहत मिल रही है। पिछले 24 घंटों में ज्यादातर शहरों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास कम होगा।

सुबह- शाम की सर्दी भी आज से कम

राजस्थान में पिछले दो तीन दिन से मौसम साफ है और दिन में तेज धूप खिल रही है। इसकी वजह से अब कड़ाके की सर्दी सुबह और शाम की ही रह गई है, इस बीच बताया जा रहा है कि आज से सुबह- शाम की सर्दी भी कम होने लगेगी। मौसम साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी। जिससे तापमान बढ़ेगा और लोगों को सर्दी से राहत महसूस होगी..यानी राजस्थान से सर्दी अब लगभग विदाई की ओर है।

2 -3 फरवरी को बारिश का संभावना

राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। 2 फरवरी तक राजस्थान में मौसम साफ रहने और धूप खिलने का पूर्वानुमान है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 2 फरवरी के आसपास फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे राजस्थान के कुछ शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कई शहरों में बादल छाए रह सकते हैं तो कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़, 15 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: बजट सत्र में क्यों नहीं होंगे किरोड़ीलाल मीणा? जानें उनका कारण, स्पीकर को भेजी चिट्ठी

Tags :
Jaipur WeatherKota weatherRajasthan IMD Alertrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateUdaipur weatherराजस्थान में बारिश का अलर्टराजस्थान मौसम अपडेट
Next Article