अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बोले-देश में अमन की मांगी दुआ
Jharkhand CM Visit Rajasthan:अजमेर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को राजस्थान के दौरे पर आए। सोरेन राजस्थान के अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने दरगाह में हाजरी देकर अमन- चैन की दुआ मांगी। झारखंड के CM हेमंत सोरने के दौरे को देखते हुए शहर में उनकी यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कंड़े इंतजाम किए गए।
अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की चादर
झारखंड के CM हेमंत सोरन सोमवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमातुल्लाह अलेही की दरगाह में हाजिरी दी। हेमंत सोरेन ने अक़ीदत की चादर और फूल पेश कर अपने राज्य में अमन शान्ति की दुआ मांगी। (Jharkhand CM Visit Rajasthan)
दरगाह कमेटी ने की दस्तारबंदी
दरगाह में मौजूद लोग भी झारखंड के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुश नजर आए। कुछ लोग दरगाह में हाजिरी लगाते हुए सोरेन की फोटो लेने लगे। दरगाह के निज़ाम गेट पर हेमंत सोरेन का स्वागत किया और ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में जियारत कराई गई। इस दरम्यान दरगाह की कमेटी नाजिम मोहम्मद आदिल ने हेमंत सोरेन और उनके साथियों की दस्तार बंदी की। (Jharkhand CM Visit Rajasthan)
CM हेमंत सोरन ने अमन- चैन की मांगी दुआ
दरगाह में दुआ मांगने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा कि उनकी अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी देने की इच्छा थी। यही वजह है कि हिंदुस्तान के मुसलमानों के सबसे बड़े केंद्र गरीब नवाज की दरगाह पर आए। चादर और फूल पेश कर सुकून हासिल किया।(Jharkhand CM Visit Rajasthan)
यह भी पढ़ें : जंगल में पिकनिक मनाते चार दोस्तों पर पैंथर का अटैक, तीन दोस्त गंभीर घायल, एक ने जंगल में छुपकर बचाई जान
यह भी पढ़ें : तलाई में मिली बूंदी कोतवाली के ASI की लाश ! नहीं खुला मौत का राज
यह भी पढ़ें : REET में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका ने खोला राज, पटवारी गिरफ्तार !
.